स़डक की खस्ता हालत को लेकर एवं लोक निर्माण विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
किच्छा। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने हल्द्वानी मार्ग पर खस्ता हाल सड़क को लेकर प्रदेश सरकार एवं लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पनेरू ने कहा कि पिछले दिसंबर माह में उनके द्वारा तत्कालीन अधिशासी अभियंता के साथ उक्त सड़क को ठीक करने की माँग को लेकर वार्ता हुई थी। जिसमें सड़क को ठीक करने के लिए मार्च तक का समय माँगा गया था, लेकिन सड़क ठीक के बजाए सड़क में बड़े गîक्के हो गए हैं तथा आए दिन गîक्कों में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे है। इस मौके पर पनेरु ने दूरभाष पर अधिशासी अभियंता मनोज दास से वार्ता करते हुए सड़क के गîक्के तत्काल भरने आश्वासन दिये जाने तथा पूरी सड़क के पुनः निर्माण के लिए 95 लाख का एस्टिमट शासन को संदर्भित करने का हवाला दिये जाने पर ग्रामीणो ने धरना समाप्त किया। पनेरू ने कहा कि अगर उक्त सड़क का 95 लाख का ऐस्टिमट स्वीकृत करने तथा धन जारी करने में देरी की गयी तो वे ग्रामीणों के साथ पीडबल्यूडी कार्यालय पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज कोरंगा, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन पाण्डेय, प्रेम आर्य, धनसिंह कोरंगा, पुरन वर्मा, बीúएलú वर्मा, राकेश उपाध्याय, रमेश देवराड़ी, दिनेश कुनियाल, यशोध नगारकोटि, वसंत वर्मा, गौरीशंकर आदि मौजूद थे।