67 लाख की ठगी का खुलासा, तीन गिरफ्तार..कर चुके हैं 27 करोड़ की ठगी

0

काशीपुर। कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर 67 लाख रूपयों की हुई धोखाधड़ी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमाम फर्जी दस्तावेज, लेपटाॅप व मोबाईल आदि बरामद किये। पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से लगभग 27 करोड़ रूपये डकारने का और भी मामला प्रकाश में आया। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों के बारे में तमाम जानकारी जुटाने के बाद पता चला है कि उपरोक्त लोगों ने अब तक 11 अलग-अलग स्थानों से 27 करोड़ रूपयों की धनराशि हड़पी। ज्ञातव्य है कि बीते 21अगस्त को विनायक बिला कचनाल गाजी निवासी मनोज जैन पुत्र रमेश चन्द्र जैन ने बताया कि रिलायंस कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी बताते हुए उसके तथा उसके साथियों के साथ हरिद्वार निवासी कुछ लोगों ने षड़यंत्र व धोखाधड़ी से लगभग 67 लाख रूपये हड़प कर लिये। इस सूचना पर पुलिस ने हरिद्वार निवासी अश्वनी कुमार, सुजैना शुक्ला, स्वाति काण्डपाल, निखिल गांधी, विवेक शर्मा व प्रशांत संघल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस की तीन टीमें गठित कर शातिर दिमागों के पीछे लगा दिया। एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने जब आरोपियों में से ग्राम हरनिचक थाना बेउर जिला पटना बिहार निवासी अश्वनी कुमार पुत्र सुरेश चैबे, बी-304 ओमेगा 2 ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद निवासी विनोद राय पुत्र बलराम राय व पुष्प बिहार थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून निवासी प्रशांत संगल पुत्र नन्द कुमार संगल से कड़ी पूछताछ की तो वर्दी के आगे तीनों टूट गये। उन्होंने जुर्म का खुलासा करते हुए जब ठगी का वृतांत सुनाया तो पुलिस की आंखें फटी रह गयी। पुलिस की गहन पूछताछ में विनोद राय पुत्र बलराम राय का नाम प्रकाश में आया। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि विनोद राय को वह बाॅस बनाकर लोगों के समक्ष पेश किया करते थे। गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन अदद एग्रीमेंट, एक एप्पल का लैपटाॅप, 110 ग्रीन रंग के पेपर, दो सैमसंग के कीमती मोबाईल, रिलायंस कम्पनी का एक फर्जी आईकार्ड, एक मैक बुक एयर लैपटाप बरामद किया। घटना का अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए ढाई हजार रूपये बतौर ईनाम की घोषणा की। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, अमित शर्मा, जावेद मलिक, का. वीरेन्द्र यादव, एसओजी का. कैलाश तोमक्याल, अमरीश कुमार, गिरीश कांडपाल, राजू पुरी, दिलीप बोनाल, सुरेन्द्र सिंह, जगमोहन नेगी, प्रमोद जोशी व विनोद जोशी शामिल रहे।
अलग अलग स्थानों पर कर चुके हैं 27 करोड़ की ठगी
काशीपुर। लाखों की धोखाड़ी का खुलासा करते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अलग-अलग स्थानों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए लगभग 27 करोड़ रूपये हड़प लिये। एसएसपी ने कहा कि )षिकेश स्थित बसंत एसोसिएटस से 21 लाख, हरिद्वार निवासी आशीष शर्मा उर्फ टूल्ली से 50 लाख व एक मर्सडिज कार, पंतजलि हरिद्वार अमित सैनी से 1 करोड़ 45 लाख, देहरादून निवासी अश्वनी अग्रवाल से 1 करोड़ दस लाख, सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति से 20-20 लाख कर एक करोड़, विकास गुप्ता नामक व्यक्ति से 21 लाख, मसूरी व देहरादून शहर के चार-पांच व्यक्तियों से 1करोड़ 20 लाख, काशीपुर निवासी शक्ति अग्रवाल से 67 लाख 26 हजार व दस लाख अन्य कुल 77 लाख 26 हजार, बिहार के आरआईएल से 8 करोड़, झारखंड से एक करोड़ व कलकत्ता टाऊन पश्चिम बंगाल से 10 करोड़ रूपये हड़प किये। करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी का यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस के अधिकारी भी शातिर दिमागों की फितरतबाजी देख हैरत में रह गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.