एसएसपी ने जिले के कई थानों में किया फेरबदल,एसओ जोशी बने थाना आईटीआई के इंचार्ज

0

रुद्रपुरएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने स्थानांतरण किये प्रभारियों को अपने दायित्वों को सही तरह से निर्वहन करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। एसएसपी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विद्यादत्त जोशी को थाना आईटीआई का प्रभारी बनाया है। उनकी जगह कोतवाली जसपुर से एसएसआई ललित मोहन जोशी को जिम्मेदारी दी है। जब कि आईटीआई के एसओ कुलदीप अधिकारी को रुद्रपुर कोतवाली का एसएसआई बना कर भेजा है। पुलिस लाइन से एसआई मदन मोहन जोशी को थानाध्यक्ष पंतनगर की जिम्मेदारी दी है। वहां से हटाये एसओ अशोक कुमार को दिनेशपुर थानाध्यक्ष,दिनेश कुमार फत्र्याल को थाना झनकईयां का प्रभारी बना कर भेजा है। झनकईयां एसओ अरविन्द चैधरी को थाना गदरपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। वहां के एसओ जसविन्दर सिंह को प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया है। इसके साथ ही चैकी प्रभारी बन्नाखेड़ा दिनेश सिंह बल्लभ को जसपुर का एसएसआई का दायित्व सौंपा है। एसएसपी ने सभी स्थानांतरण अधिकारियों को अपने अपने स्थानों पर पहंुच जार्च लेने के निर्देश दिये है। साथ ही एसएसपी ने उन्हें अपने दायित्वों को सही तरह से निर्वहन के निर्देश दिये है। उनका कहना था कि अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने व वांछितों की धरपकड़ में तेजी लाने के भी निर्देश जारी किये है। कार्य में हीलाहवाली रवैया बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.