जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने संभाली ऊधमसिंहनगर जिले की कमान
कुमाऊं के औद्योगिक जिले की कमान संभालने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। जनपद ऊधमसिंहनगर में नववियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने रूद्रपुर में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शनिवार दोपहर उन्हें निवर्तमान डीएम डा- नीरज खैरवाल ने विधिवत अपना कार्यभार सौंपा। बता दें दो दिन पहले उत्तराखंड में कई आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसमे नीरज खैरवाल को उधमसिंह नगर के डीएम पद से हटाते हुए सीएम का अपर सचिव बनाया गया है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा उधमसिंह नगर के डीएम पद की जिम्मेदारी रंजना राजगुरु को सौंपी गई है। इससे पहले आईएएस रंजना राजगुरु बागेश्वर की डीएम थीं।गौर हो कि जिलाधिकारी डीएम डा- नीरज खैरवाल के मुख्यमंत्री के अपर सचिव बनने के बाद अब जनसंख्या के हिसाब से कुमाऊं के औद्योगिक जिले की कमान अब एक महिला आईएएस रंजना राजगुरु को सौपी गई है। आईएएस रंजना ऊधमसिह नगर जिले की जहां 24 वीं जिलाधिकारी होंगी वहीं जिले में जिलाधिकारी का पद संभालने वाली वह पहली महिला आईएएस अधिकारी भी होगीं। बता दें कि तबादले से पहले रंजना बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी थी। सबसे ऽास बात तो यह है कि रंजना बागेश्वर जिले की भी पहली महिला जिलाधिकारी थी। मई 2017 में बागेश्वर जिले का कार्यभार संभालने से पहले वह रूद्रप्रयाग जिले की कमान संभाल रही थी। इस दौरान उन्हें 2017 के विधानसभा चुनावों में रुद्रप्रयाग जनपद में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया था। जिलाधिकारी बनने के बाद जहां उन्होंने जिले की शिक्षा और चिकित्सा सेवा को बेहतर करने पर विशेष ध्यान दिया वहीं रंजना जन समस्याओं के निराकरण को भी सदैव तत्पर रही। महिलाओं के साथ ऽेतों में घास काटकर उनके दुःऽ दर्द को समझने की कोशिश करना हो या फिर पैदल चलकर आपदा कार्यों एवं अन्य समस्याओं पर संवेदनशील रही है। साथ ही कपकोट, बैजनाथ के अस्पतालों को एंबुलेंस और सीएससी कांडा में जनरेटर की व्यवस्था भी करवाई। उन्होंने बागेश्वर जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए है। अब जनपद ऊधमसिंहनगर वासिों के लिये भी जिलाधिकारी रंजना राजगुरू से अनेक अपेक्षाओं की उम्मीद बंध रही है।