राशन मिलने की अफवाह पर विधायक चीमा के निवास पर उमड़ी महिलाएं

लॉकडाउन और डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। राशन किट बांटे जाने की अफवाह पर आज सैकड़ों की तादात में महिलाएं क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के कैंप कार्यालय पहुँच गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी फोर्स लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को बमुश्किल तितर-बितर किया। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राशन कार्ड की पर्ची देकर प्रधानों द्वारा भेजा गया। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच आज क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के रामनगर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर देखते ही देखते महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। खड़कपुर देवीपुरा वैशाली कॉलोनी श्याम पुरम समेत दूरदराज की सैकड़ों महिलाएं हाथों में राशन कार्ड की पर्ची लिए विधायक चीमा के कार्यालय पर जमा हो गई। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें  जनप्रतिनिधियों द्वारा पर्ची दी गई है। उन्हें बताया गया कि आज क्षेत्रीय विधायक श्री चीमा निर्धन परिवार के लोगों को राशन किट का वितरण करेंगे।  इधर पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।  महिलाओं को जब यह पता चला कि राशन किट वितरण कोरी अफवाह है तो वह मायूस हो गई। भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी।  तमाम मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया।  एसएसआई ने कहा कि अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.