नहीं भरी गोद तो पति ने किया पत्नी से किनारा
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। शादी के 9 साल बाद भी जब विवाहिता की गोद नहीं भरी तो बेरहम पति ने पत्नी को बांझ करार देते हुए उस पर मिथ्या आरोप लगाकर किनारा कर लिया। पीड़िता आज सुबह न्याय की गुहार लगाने रोते हुए कोतवाली पहुंची। उसने कहा कि कुंडेश्वरी चौकी के वह कई चक्कर काट चुकी है लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। जानकारी के मुताबिक रहमतगंज स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी सुमन का विवाह लगभग 9 वर्ष पूर्व महेशपुरा बाजपुर निवासी रघुवीर पुत्र सरदार सिंह के साथ धूमधाम से हुआ। रघुवीर केवीएस फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व वह पति के साथ ग्राम शिवलालपुर डललू निवासी दौलतराम के मकान में चली आई और यही किराए पर पति के साथ रहने लगी। उसका आरोप है कि शादी के 9 साल बाद भी बच्चे ना होने पर उसे बांझ बताकर पति अक्सर ताने देते हुए मारपीट किया करता है। 2020 की 27 फरवरी को भी पति ने पीड़िता पर तमाम गंदे लांछन लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस के हस्तक्षेप करने पर दंपत्ति के बीच समझौता हो गया लेकिन पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन बाद उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का कहना है कि वह निर्धन परिवार से है उसके परिजन दहेज देने में समर्थ नहीं है इसी कारण बीते 11 तारीख की शाम लगभग 4 बजे उसका पति उसे किराए के घर में उसके हाल पर छोड़ कर तमाम कीमती सामान समेटकर घर से चला गया। पति के जाने के बाद विवाहिता के समक्ष भविष्य को लेकर भारी संकट खड़ा हो गया है। उसने संबंधित चौकी पुलिस में जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन तमाम चक्कर काटने के बावजूद पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की फल स्वरुप आज वह रोते बिलखते कोतवाली पहुंची। पीड़िता सुमन ने बताया कि पति रघुवीर ने लगभग 6 माह पूर्व फैमिली कोर्ट में तलाक का पिटीशन दाखिल किया है। सुनीता सुमन का कहना है कि जब तक कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता उसका पति उसे अपने साथ रखें। उसने बताया कि वह पति के साथ रहना चाहती है। उसने कहा कि भविष्य में कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह उसे मंजूर है। उसने कहा कि पति के घर से चले जाने के बाद उसके समक्ष खाने-पीने का भारी संकट खड़ा हो गया है।