कंपनी के स्टोर में चोरी करता युवक रंगे हाथ दबोचा

स्टोर से दो वर्ष में चोरी हो चुका है करोड़ों का सामान

0

काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। भारतीय प्रबंधन संस्थान कुंडेश्वरी में निर्माण कार्य करा रही सापुरजी कंपनी के स्टोर से पिछले दो तीन वर्षों में करोड़ों रुपये का सामान चोरी हो चुका है। बीती रात कपंनी ने स्टोर से चोरी करते हुए एक व्यत्तिफ़ को रंगे हाथों दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। दरअसल कुंडेश्वरी क्षेत्र में स्थित आईआईएम में सापुरजी पालोन कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कंपनी का कैंप कार्यालय आईआईएम परिसर में है। कंपनी के स्टोर से लगातार कीमती सामान की चोरी की वारदातें होती रहीं हैं। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सामान स्टोर से चोरी किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट समय समय पर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। यही नहीं जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों तक भी कपंनी द्वारा शिकायत की गई है। इसके बावजूद चोरी की वारदातें थम नहीं रही।बीती रात कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने चोर को पकड़ने के लिए रात में कंपनी में ही रुकने का निर्णय लिया। कंपनी के उप प्रशासनिक अधिकारी नवीन चंद्र पांडे के अलावा समरेश मंडल, ओमप्रकाश जोशी तथा नितिन कुमार ने रात लगभग साढ़े नौ बजे स्टोर के पास किसी के कूदने की आवाज सुनी और वहाँ पर थैला लेकर भाग रहे एक व्यत्तिफ़ को दबोच लिया। थैले में स्टोर से चोरी किये गये गेट वाल्व थे। नवीन चंद्र पांडे ने तत्काल कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को सूचित किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पुत्र रामबचन निवासी दोहरी वकील कुंडेश्वरी बताया। इस मामले में सापुरजी कंपनी के उप प्रशासनिक अधिकारी नवीन चंद्र पांडे ने पुलिस को तहरीर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.