केदारनाथ मार्ग पर जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे
पीएम ने केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम के प्रस्तुतीकरण को सराहा
देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से सबसे महत्वपूर्ण है। बुधवार को पीएम मोदी ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। पीएम ने केदारनाथ धाम यात्र मार्ग पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने को लेकर शुरू की गई योजनाओं की भी जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि यात्र मार्ग पर जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिनपर ऊं नमः शिवाय की ध्वनि गूंजेगी। वीडियो कांफ्रेसिंग में आज एक निजी कंपनी ने निर्माण कार्यों को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम यात्र मार्ग पर यात्री शेड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, जिसमें ओम नमः शिवाय की ध्वनि गूंजेगी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में चल रही पुनर्निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया। सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम का प्रस्तुतीकरण पीएम के सामने रखा और पीएम ने केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम के प्रस्तुतीकरण को सराहा। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ यात्र और यात्र मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई सुझाव दिए। सीएम ने बताया कि पीएम ने यात्र मार्ग पर घोड़े खच्चर की वजह से यात्रियों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर सुझाव दिए- घोड़े खच्चर से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही मीटिंग में प्रधानमंत्री की तरफ से भी राज्य सरकार को कुछ और सुझाव दिए गए हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि केदारनाथ में बनने वाले म्यूजियम के प्रस्तुतीकरण को पीएम मोदी ने सराहा है. उन्होंने यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई सुझाव दिए हैं. यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चर की वजह से यात्रियों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर विकल्प पर काम करने का सुझाव पीएम मोदी ने दिया है. घोड़े खच्चर से आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए प्लान तैयार करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मौसम खराब होने पर यात्रियों को लेकर डॉरमेट्री बनाने का भी सुझाव इसमें शामिल है।