परचून की दुकान में गांजा बेच रहा तस्कर दबोचा

दुकान से 25 किलो गांजा बरामद

0

रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए परचून की दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेच रहे एक तस्कर को दबोचते हुए उसके कब्जे से 25 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। बुधवार की देर शाम कोतवाल रवि कुमार सैनी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी मोहल्ला खताडी क्षेत्र में एक युवक अपनी परचून की दुकान के अंदर अवैध रूप से गांजा बेच रहा है सूचना पर कोतवाल ने अपने निर्देशन में एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए मौके पर पहुंचते हुए छापामार कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ब्लॉक रोड खताडी निवासी मोहम्मद दिलशाद पुत्र स्वर्गीय साहबजान को हिरासत में लेते हुए दुकान की तलाशी लेने के दौरान दुकान से 25 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है ।कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि शहर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके इलाके में कोई व्यत्तिफ़ इस प्रकार के अबैध कारोबार करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा पुलिस टीम में महिला हेड कांस्टेबल परमेश्वरी वर्मा के अलावा कांस्टेबल महबूब अली, मोहम्मद राशिद, नीरज पाल, संजय दौसाद, जितेंद्र सिंह, सुमन पांथरी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.