गैरसैण विधानसभा भवन को क्वारंटसईन सेंटर बनाने पर सीएम पर बरसे हरदा
देहरादून( उद संवाददाता)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तीखा तंज कसा है। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन को कोरोना के मरीजों की सुविधाा के लिये क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। इधर पूर्व सीएम हरीश रावत ने विस भवन को क्वारंटाईन सेंटर बनाये जाने को लेकर सियासी हमला बोला है। पूर्व सीएम व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि एक बड़ी अजीब सी और बहुत दुःखद भी और धक्का पहुंचाने वाली सूचना मिली है कि, भराड़ीसैंण के विधानसभा भवन में, वही भराड़ीसैंण जिसको अभी ग्रीष्मकालीन राजधानी नोटिफाई किया गया है, उसको कोरोना सेंटर बना दिया गया है, पूरे चमोली जिले का, मतलब जो हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी है, अब वो क्वारंटाइन हो गई है। ये हमारी सरकार की समझदारी का एक बड़ा नमूना है। कहां उम्मीद कर रहे थे कि, ग्रीष्मकाल में, भराड़ीसैंण में सरकार के दर्शन होंगे और सरकार के दर्शन तो नहीं हुये, हां जरूर भराड़ीसैंण का विधानसभा भवन, क्वारंटाइन सेंटर बन गया है। बल्कि गोविंद सिंह कुंजवाल जी, जिनकी अध्यक्षता में हमने पहला विधानसभा सत्र किया था, उनको भी कभी मिलें इधर-उधर तो बधाई दे दीजियेगा कि, साहब आप जहां विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बैठे थे, अब वो क्वारंटाइन सेंटर हो गया है।