चीन के विरोध में उतरे युवा, शुरू किया स्टीकर अभियान
वाहनों पर चाइनीज उत्पादों के विरोध के स्टीकर लगाकर किया विरोध
वाहनों पर चाइनीज उत्पादों के विरोध के स्टीकर लगाकर किया विरोध
रुद्रपुर। एलएसी पर लगातार तनाव बढ़ा रहे चीन का आज रुद्रपुर के युवाओं ने अनूठे ढंग से विरोध किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु के नेतृत्व एवं कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा के संचालन में अनेकों युवाओं ने चाइना विरोधी पोस्टरों को अपने वाहनों में लगाया एवं आम जनता से चाइनीज सामान ना खरीदने का आ“वान किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों को अमल में लाना चाहता है, इसीलिए वह लगातार एलएसी में तनाव की स्थिति बना रहा है ।जोकि विश्व शांति एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी खुला उल्लंघन है ।अपनी सरहदों की रक्षा करते हुए हमारे एक कर्नल एवं 20 जवानों ने अपना अमर बलिदान दे दिया । हम भी एक भारतवासी होने के नाते चाइना के खिलाफ आर्थिक जंग में चाइनीस उत्पादों का बहिष्कार कर एक सिपाही की भूमिका अदा कर सकते हैं। यदि हम सब भारतवासी चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार कर देंगे तो यह सच्चे मायने में हमारे राष्ट्र भक्ति ही होगी । कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि इस मिशन के लिए हर एक भारतवासी से सक्रिय योगदान का आ“वान करते हुए कहा कि हम लोग एक समग्र शक्ति के रूप में चाइना को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे। हमारे जांबाज सैनिक सीमा पर अपने फर्ज को निभा रहे हैं और हम लोग अपने घर के आस-पास मौजूद बाजार में अपना फर्ज निभाते हुए चाइनीस प्रोडक्ट कभी नहीं खरीदने का संकल्प ले लेवें तो ड्रैगन को उसकी असली औकात पता लग जाएगी। पूर्व छात्रसंघ सचिव अभिजीत पाठक ने ऐलान किया कि दोपहिया व दोपहिया प्रत्येक वाहन के लिए चाइनीस प्रोडक्ट के विरोध वाले स्टीकर एवं पोस्टर निशुल्क वितरित किए जाएंगे जो भी देशवासी इन पोस्टरों को अपनी गाड़ियों पर लगवाना चाहे तो उसे बिल्कुल निशुल्क पोस्टर प्रदान किए जाएंगे और इनकी लगवाई भी वह स्वयं वहन करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कांग्रेस नेता नंदलाल जावेद अख्तर, चंद्रशेखर डब्लू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष गोस्वामी, फैज राज, आशीष पांडे, लवली भाई, मृत्युंजय, जमील, कर्मवीर सिंह बराड़, आदि उपस्थित थे।