लाॅकडाउन में भी चोरों का आतंक,बंद घर से चोरों ने उ़डाये जेवर

0

रुद्रपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। लाॅकडाउन में भी चोरों का आतंक जारी है। चोरों ने रम्पुरा क्षेत्र में बंद मकान के ताले तोड़ कर सोने और चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पार कर लिया। पुलिस ने मकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा वार्ड 24निवासी सुशाली राम पुत्र बाबूराम परिवार के साथ कहीं गये थे।घर में ताला लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने मकान में ताला देखा और ताला तोड़कर अंदर घुस गये। चोरों ने घर में रखे संदूक का ताला तोड़ दिया। उसमें सोने का मांग टीका,सोने की नथ के अलावा चांदी के दो कमरबंद, पायजें, कड़े,दो मंगलसूत्र आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि कालोनी के लोगों ने सुशाली राम के मकान का ताला टूटा देखा। इस पर लोगो ने उनके परिवार के लोगो को सूचना दी। इसी बीच सूचना पर रम्पुरा पुलिस पहंुच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर परिजनों से चोरी हुये सामान की जानकारी ली। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मकान स्वामी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच चैकी प्रभारी केजी मठपाल को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
चोरों ने घर से लैपटाॅप और नगदी उड़ाई
किच्छा। कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अज्ञात चोरों ने वार्ड 16 में घर मेें घुसकर नगदी सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया। वार्ड 16 टीचर्स काॅलोनी निवासी नेमचन्द गुप्ता पुत्र हजारी प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात्रि उनके घर में अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया। चोरो ने उनके बेटे का एक लैपटाॅप व 1800 की नगदी को चोरी कर लिया और मौकेे से फरार हो गये। चोरी की जानकारी पीड़ित को सुबह जाग होने पर हुई जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में शिकायत की। इधर पुलिस ने उनकी तहरीर पर जांच शुरु कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.