परिजनों का आरोप-हत्याकण्ड में पत्नी का हाथ, प्रेमी और उसके साथियों ने की हत्या

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में घर में सो रहे कांग्रेस नेता के भतीजे की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे रात तीन बजे घर में घुसे और युवक के सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गये। परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वार्ड तीन ट्रांजिट कैंप निवासी 24 वर्षीय समीर विश्वास पुत्र निताई विश्वास कांग्रेस नेता अर्जुन विश्वास का भतीजा था। तड़के तीन बजे घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने तड़के ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोली काण्ड से क्षेत्र में दहशत है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और प्रेमी पर हत्याकाण्ड को अंजाम देने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक समीर विश्वास ने कुछ वर्ष पूर्व काली नगर क्षेत्र निवासी श्यामली विश्वास से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच कुछ समय से सम्बंध ठीक नहीं थे। घर वालों की मानें तो रात तीन बजे श्यामली विश्वास ने ही घर का दरवाजा खोला और उसके बाद ट्रांजिट कैम्प का ही रहने वाला विश्वजीत अपने दो साथियों के साथ घर में आ धमका और उसने आते ही समीर के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही समीर की मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक तीनों हत्यारों फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात को ही समीर की पत्नी हिरासत में ले लिया। परिजनों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। कांग्रेसी नेता के भतीजे की मौत की खबर सुनते ही आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, परिमल राय, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील गाबा एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु समेत तमाम लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कांग्रेस नेताआों ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी भी सौंपी। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने घटना पर गहरा दुख व रोष जताते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी समीर विश्वास व अर्जुन विश्वास के परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में दोषियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने भी हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.