कोरोना अपडेट- उत्तराखण्ड में 75 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 1637 पहुंचा

0

कोरोना अपडेट- उत्तराखण्ड में 75 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 1637 पहुंचा 
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। आज दोपहर तक प्रदेश में 75 नये केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा टिहरी गढ़वाल के है। इस जनपद में आज 30 कोरोना पीडित डिटेक्ट किए गए हैं। इसके साथ ही टिहरी जनपद में कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा 253 हो गया है। देहरादून में आज 16 मरीज पाए गए हैं। हरिद्वार में 15 मरीज पाए गए हैं। पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 6 और यूएस नगर में 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक प्राइवेट लैब में डिटेक्ट हुआ है। अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का कुल आंकड़ा 1637 हो गया है। आज छह मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब 778 एक्टिव केस हैं। टिहरी में पाए गए 30 पाजिटिवों में से 25 मुंबई से, दोकृदो दिल्ली व गाजियाबाद व एक चैन्ने से लौटा प्रवासी है। देहरादून में पाजिटिव पाए गए 16 में दो मुंबई, दो गुरुग्राम, एक दिल्ली, और दून मंउिकल कालेज के चार हैल्थ केयर वर्कर और कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आए सात अन्य लेाग भी पाजिटव पाए गए हैं। हरिद्वार में पाजिटिव पाए गए 15 लोगों में 12 महाराष्ट्र, एक दिल्ली से लौटे प्रवासी है। जबकि दो लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए स्थानीय लोग हैं। चमोली में गुरुग्राम से लौटे दो और दिल्ली से लौटज्ञ एक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पौड़ी में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति कोरोना से संक्रतिम पाया गया है। रुद्रप्रयाग में 5 दिल्ली से लौटे प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं जबकि एक स्थानीय व्यक्ति कोरोना के संपर्क में आया है। यूएस नगर में प्राइवेट लैंब में एक ऐसे व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.