उत्तराखण्ड बोर्ड-शेष परीक्षाओं की तिथि निर्धारित
20 जून से शुरू होगी उत्तराखण्ड बोर्ड की शेष परीक्षाए
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रामनगर। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाए दो पालियों में करायी जायेगी। हाईस्कूल की सुबह नौ बजे तो इंटर की परीक्षा दोपहर दो बजे से करायीं जाएंगी।
शनिवार को शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा सुबह नौ बजे से बारह बजे तक कराई जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की दोपहर दो बजे से पांच बजे तक केंद्रों में संपन्न होंगी। बची हुई विषयो की रूपरेखा इस प्रकार है। हाई स्कूल के विद्यार्थियों की समय सारणी भी निर्धारित कर दी गई है। पहली पाली सुबह 9 से 12 तक 20 जून को गणित, 22 जून को उर्दू, 23 जून को पंजाबी, बंगाली, संस्कृत। इसी प्रकार इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। 20 जून को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी 22 जून को जीव विज्ञान, कृषि दर्शन, प्राम्भिक सांख्यकी पंचम प्रश्नपत्र,,, कृषि रसायन विज्ञान। 23 को भूगोल, भूगर्भ विज्ञान का पेपर होगा।