उत्तराखण्ड में कोरोना के दो और केस मिले , 113 हुई संख्या
देहरादून (उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल एक ही दिन में 14 केस मिलने के बाद आज बुधवार को दो और नये मामले सामने आये हैं। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो चुकी है। आज उत्तरकाशी और रुड़की में 1-1 कोरोना का मामला सामने आया है। पता चला है कि उत्तरकाशी के 38 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है जो की 16 मई को दिल्ली से लौटा था। लक्षण दिखाई देने पर उसे आइसोलेट किया गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था उसकी जांच रिपोर्ट देर रात आई है। इसके अलावा रुड़की में भी एक और व्यत्तिफ कोरोनावायरस पाॅजिटिव पाया गया है। यह युवक बीते दिन मुंबई से रुड़की आया था। दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासियों की आमद बढ़ने से स्थिति दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हंै। पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के 50 मामले सामने आ चुके हैं। धीरे-धीरे प्रदेश के सभी जिले वायरस की चपेट में आ रहे हैं।प्रदेश में अब तक 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक महिला की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।