बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में कोई रेड जोन नही,आरेंज और ग्रीन में बांटे गये 13 जिले
उधमसिंहनगर,नैनीताल,देहरादून सहित छह जिले आंरेंज जोन हरिद्वार,चंपावत सहित सात जिले हुये ग्रीन
उधमसिंहनगर,नैनीताल,देहरादून सहित छह जिले आंरेंज जोन
हरिद्वार,चंपावत सहित सात जिले हुये ग्रीन
देहरादून(उद ब्यूरो)। प्रदेश सरकार द्वारा जिलों का जोन निर्धरित कर दिया गया है। सरकार द्वारा छह जिलों को आरेंज और सात जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया गया है। अच्छी बात यह है कि राज्य का कोई भी जिला रेड जोन में नही है। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी को आरेंज जोन में रखा गया है। जबकि टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रूद्रप्रयाग, चंपावत को ग्रीन जोन बनाया गया है। प्रेस वार्ता में मुख्य सचिव ने बताया कि लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जोन चिन्हित करने का अधिकार दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा 6 पैमानों के आधार पर जोन तय किए गए जिसमें टोटल एक्टिवेट केस, क्षेत्र, जनसँख्या , 7 दिन में डबलिंग रेट और मृत्य दर और टेस्टिंग शामिल है।