कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन..महाराष्ट्र,गुजरात, केरल और तेलंगाना से उत्तराखंड आयेंगे प्रवासी

हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा

0

हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
देहरादून/हरिद्वार(उद ब्यूरो)। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां से बसो के माध्यम से सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों को लाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया है। घर वापसी के लिए शुरू की गई वेबसाइट पर 1 लाख 75 हजार 880 प्रवासी पंजीकरण करा चुके है। इनमें राज्य में फंसे 20 हजार लोगों ने अपने राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण कराया है। आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी समेत एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं उनके रहने सैनिटाइजर रिंग एवं मेडिकल चेकअप. भोजन एवं ठहरने आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरे करने के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। दूसरे राज्यों में लॉकडाउन का कारण फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए 11 मई से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। वहीं, हरियाणा से अलग-अलग जगहों पर फंसे साढ़े आठ हजार प्रवासियों को लाने के लिए ऑपरेशन गुरुग्राम तेज कर दिया है। कल से महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तेलंगाना में फंसे प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड लाने का अभियान शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.