पढ़े-उत्तराखंड में शराब का कौन सा ब्रांड कितने रूपये हुआ महंगा
उत्तराखंड में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका,,देशी-विदेशी बोतल पर हेल्थ केयर टैक्स
विदेशी शराब पर 20 से 200 रुपये,देशी के 20 रुपये प्रति बोतल दाम बढ़ाये
देहरादून(उद ब्यूरो)। देशव्यापी लाॅकडाउन के 40 दिन बाद जैसे ही उत्तराखंड में शराब के ठेके खुले तो शराब खरीदने के लिये लोगों की भीड़ लग रही हैं लेकिन इस बीच शराब के शौकीनों को सरकार ने बड़ा झटका लगा दिया है। उत्तराखंड में इम्पोर्टेड शराब की बोतल 450 रुपए महंगी कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर देशी शराब की कीमत में 20 रुपए इजाफा हुआ है। इस शराब पर जो टैक्स लगाया गया है उसे हेल्थ केयर टैक्स का नाम दिया गया है। लंबी-लंबी लाईनों में लग कर शराब की बोतलें खरीदी गईं। पिछले चार दिनों में राज्य में शराब की खूब बिक्री हुई। गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में लिये गये इस फैसले की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में तीन तरह की शराब बिकती हैं। राज्य में बनने वाली शराब, देश में बनने वाली शराब के साथ-साथ विदेशों से आने वाली इम्पोर्टेड शराब। सभी की अलग-अलग कीमतें तय की गई हैं। शराब की पुरानी कीमतों से और टैक्स लगने के बाद वाली कीमतों पर काफी इजाफा कर दिया गया है।इसी कड़ी में देशी मदिरा का मूल्य 245 रुपए था जो बढाकर 265 रुपए की हो गई है। शराब के साथ-साथ उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। राज्य में पेट्रोल का दाम 2 रुपए प्रति लीटर महंगा होगा वहीं डीजल का दाम 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया है।
विदेशी मदिरा के ब्रांडों के बिक्री मूल्य का विवरण-
ब्रांड- निर्धारित मूल्य वृद्धि वृद्धि के बाद मूल्य दर
आईजीएल गोल्ड – 370₹ 20₹ 390₹
8 पीएम- 410₹ 30₹ 440₹
सॉल्युमेट ब्लू – 460₹ 30₹ 490 ₹
मैकडावल न.1 – 520₹ 30₹ 550₹
रॉयल स्टैग – 620₹ 50₹ 670₹
ब्लेंडर्स प्राइड- 860₹ 50₹ 910₹
100 पाइपर – 1360₹ 100₹ 1460₹
ब्लैक डॉग गोल्ड- 2260₹ 200₹ 2460₹
ब्लैक लेबल- 2750₹ 500₹ 3250₹