रूद्रपुर के पास दिखे एक नही,दो नही बल्कि तीन गुलदार
कालोनीवासी दहशत में, उड़ी रात की नींद,अंधेरा होते ही घरों में दुबके
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। शहर के पास की एक कालोनी में तीन गुलदार दिखने से लोगों में दहशत व्याप्त है और लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गये है। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड रूद्रपुर के बार्डर पर आर्क होटल के पीछ साउथ एवेन्यू कालोनी है। कालोनी में गार्ड की भी तैनाती है। आज सायं गार्ड की नजर कालोनी में कई जगह बने पंजों पर पड़ी। पहले तो उसने उसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन जगह-जगह कई निशान होने से वह असमंजस में पड़ गया और उसने पंजों के निशान को ध्यान से देखा। निशान देखते ही उसे अंदाजा हो गया यह बाघ या गुलदार जैसे किसी जानवर के है। गार्ड ने इसकी सूचना तत्काल कालोनीवासियों को दी। फिर क्या था कालोनी के लोग वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक नही, दो नही बल्कि तीन गुलदारों के आने की दस्तक साफ देखते ही कालोनीवासियों के माथे पर पसीना आ गया। गुलदारों के यह आने का समय बीती रात के लगभग 2.30 बजे का था। करीब 1 घंटे की सीसीटीवी कैमरे की रिकाडिंग देखने के बाद करीब 3.30 बजे गुलदार के बाहर निकलने की फुटेज से कालोनीवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन कालोनी में गुलदार की दस्तक से कालोनीवासी काफी दहशत में है और अंधेरा होते ही अपने-अपने घरों में कैद हो गये। कल रात जब आंधी,तूफान और बारिश शुरू हुई थी, गुलदारों के कालोनी में आने का समय भी लगभग वही है। कालोनी में गुलदार करीब 1 घंटा रहे। फुटेज में गुलदार होने की पुष्टि उक्त कालोनी में रह रहे उत्तर प्रदेश वन विभाग के अधिकारी द्वारा भी की गई। उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। बहरहाल कालोनी में गुलदारों के आने की दस्तक से कालोनीवासियों की नींद जरूर उड़ गई है वीडियो देखने के लिये इस लिंक को क्लिक कर पेज को FOLLOW या LIKE करे और देखे वीडियो – https://www.facebook.com/www.uttaranchaldarpan.in/