कैबिनेट की बैठक खत्म, शराब,पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

0

प्रदेश में पेट्रोल 2 रूपये और डीजल 1 रूपये हुआ महंगा
देहरादून(उद संवाददाता)। आज देर शाम तक चली कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिये गये। आज बैठक में 15 विषयों पर चर्चा हुई। जिसके बाद शराब पर टैक्स बढ़ाये जाने,प्रवासी उत्तराखण्ड को राज्य में लाने सहित 13 विषयों पर मुहर लगाई गई। राज्य की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये देसी शराब पर 20 रूपये और विदेशी शराब पर 200 रूपये प्रति बोतल बढाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन, सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है। वही लम्बी दूरी से आने वाले उत्तराखण्ड प्रवासियों के लिये ट्रेन चलाने की बात कही गई है। जो प्रवासी अपने वाहन से उत्तराखण्ड आना चाहते है, उनके आने की भी छूट दी गई है। वही हेमवन्ती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में संशोधन किया गया है जिसके तहत कुलपति पद के लिये आयु सीमा 65 वर्ष की जगह 70 वर्ष किये जाने का प्रावधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.