कांग्रेस नेता अरुण तनेजा, बंटी पपनेजा समेत दर्जनों लोगों पर कोविड एक्ट का मुकदमा दर्ज

0

किच्छा/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जनपद में लॉकडाउन के दौरान सैंकड़ो वार्ड वासियों को इकट्ठा कर तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की गई। पुलिस प्रशासन ने लाॅकडाउन की गाईडलाईन तोड़ने के साथ ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने के आरोप में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा और कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा के साथ ही 60-70 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आपदा अधिनियम 2005 के उल्लंघन में भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत धारा 188 में एफ आई आर सं० 0103-2020 में मुकदमा पंजीकृत किया है।तहसील किच्छा रजिस्ट्रार कानूनगो की ओर से दायर एफआईआर में कहा गया है कि उक्त सभी लोग तहसील प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गये। बताया जा रहा है कि कि तहसील कर्मी पात्र लोगों को राशन किट नहीं बांट रहे हैं। उन्होने तहसील कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। एफआईआर के मुताबिक बुधवार दोपहर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, बंटी पपनेजा सैकड़ों स्त्री-पुरुषों को इकठ्ठा कर तहसील मुख्यालय पर ले गये और धरना दिया। इस दौरान उन्होंने राशन किट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.