पूर्व मंत्री बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

पूर्व मंत्री बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। निकटवर्ती ग्राम मलसा गिरधरपुर में बीते दिनों हुए गोलीकाण्ड के बाद वहां सभा कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें मल्सा गिरधरपुर में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बाद सोमवार रात एक पक्ष ने घर में घुसकर हमला कर दिया था और जमकर फायरिंग भी की थी। जिसमें मदन लाल खुराना और उनके पुत्र गगन खुराना गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इस मामले में नितिश खुराना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ मलसा में घटना की जानकारी लेने जा रहे थे जिस पर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। पुलिस का आरोप है कि पूर्व मंत्री बाद में पुनः मलसा गांव गये और वहां लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सभा भी की। इस मामले में अब पुलिस ने पूर्व मंत्री बेहड़ समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सोनू, गुड्डू, कन्नू, अंकित सहित 20-25 अन्य लोग अलग अलग वाहनों से मलसा गिरधपुर में पीड़ित पक्ष के समर्थन में पहुंचकर सभा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। पुलिस बल ने उन्हें समझाया कि लॉकडाउन में भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है इसके बाद बड़ी मुश्किल से वह माने और वहां से चले गये। पुलिस ने इस मामले में बिना अनुमति सभा करने, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बंधित धाराओं में पूर्व मंत्री बेहड़ समेत सोनू, गुड्डू, कन्नू, अंकित व अन्य 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.