रंगदारी मांगने वाला बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। पचास हजार की रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस टीम ने तमंचे व कारतूस के साथ रंगदारी मांगने वाला बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया । पकड़ा गया बदमाश लगभग 2 माह पूर्व हत्या के एक मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि रंगदारी के आरोपी पर आधा दर्जन से भी अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। ज्ञातव्य है कि मोहल्ला अल्ली खां निवासी सनाउर रहमान पुत्र अतीकउर रहमान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बीते 26 अप्रैल की शाम लगभग 3 बजे पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उसने इंजेक्शन लगाने के लिए नईम नामक मित्र को घर बुलाया। उसे वापस छोड़ने के लिए जब वह बाहर निकला इसी दौरान मोहल्ले के ही मोहम्मद जुनेद उर्फ कुंजा पुत्र मोहम्मद रईस ने मार्ग में उसका रास्ता रोक लिया और 50 हजार की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर बदमाश ने तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर सटा दिया और नगदी ना देने के एवज में जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसके धरपकड़ के प्रयास शुरू किए इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहल्ला बांसफोड़ान स्थित खिलिक कॉलोनी में बताए स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस टीम को 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को रंगदारी मांगने वाला बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस एस आई के अलावा उप निरीक्षक रविंद्र बिष्ट दीपक जोशी कांस्टेबल दानिश अली प्रमुख रूप से शामिल रहे। जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल रवाना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.