सीएम का आदेश.. कोरोना वारियर्स के साथ फोटो ना खींचे लोग,माला पहनाने पर प्रतिबंधित
देहरादून( उद ब्यराूे)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर कोरोना वारियर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना वारियर्स का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मान किया जा रहा है, इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कराया जाए। कोरोना वारियर्स का सम्मान दूर से पुष्प वर्षा से किया जा सकता है। इसके अलावा लोगों को जो सामान वितरित किया जा रहा है। वितरित करने वाले लोगों के साथ फोटो ना खींचे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन हो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छोटे व्यवसायियों और स्थानीय लोगों की आय का सृजन कैसे हो इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के के कार्य भी कम मैन पावर के साथ शुरू किए जा सकते हैं।