पारले फैक्ट्री में शुरू हुआ उत्पादन

श्रमिकों ने की सुविधायें देने, और पचास लाख का बीमा करने की मांग

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सिडकुल पंतनगर स्थित पारले बिस्किुट ने उत्पादन प्रारम्भ किया है और श्रमिकों को कार्य पर बुलाया है। जिसको लेकर श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कारखाना प्रबन्धन कोे ज्ञापन सौंपा है। दिये गये ज्ञापन में पारले मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी है जिसकी चपेट में हमारा देश भी है। ऐसी विषम भयानक परिस्थिति में आपके द्वारा पारले बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड पंतनगर के उद्योगों में उत्पादन चालू किया है, जबकि भारत सरकार व राज्य सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया है। उन्होने कहा कि यदि कंपनी में कार्यरत किसी भी श्रमिक को कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं तो उनके उपचार की जिम्मेदारी या इस दुःखद घटना घट जाने पर उक्त श्रमिक के परिवार के जीवन यापन की जिम्मेदारी कौन लेगा? और जो श्रमिक अपनी जिंदगी को जोिखम में लेकर कंपनी में कार्य में उपस्थित होंगे उनके लिए अतिरिक्त क्या उचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक सेवाओं में किन पदार्थोंध्उत्पादों के उत्पादन की आवश्यकता है, इसे स्पष्ट किया जाए। समस्त श्रमिकों को कंपनी का फोटो युक्त परिचय पत्र जारी किया जाए। कार्य पर बुलाए जाने वाले श्रमिक के साथ किसी अनहोनीध्घटना के लिए प्रबंधन पूरी जिम्मेदारी ििलखत तौर पर दे। कार्य पर आने के लिए मजबूर होने वाले श्रमिकों को उनके घर से आने-जाने और उनके हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी के साथ ही इस दौरान कार्य करने वालों के लिए न्यूनतम 50 लाख तक का बीमा किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.