लॉकडाउन का जायजा लेने सड़कों पर उतरे डीएम और एसएसपी
सड़क पर वाहन दौड़ा रहे लोगों की की पूछताछ, उल्लघंन करनेे वालों कड़ी कार्यवाही के आदेश
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जिसका आज 7वां दिन है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उनके खिलाफ डीएम और एसएसपी ने कड़ी कार्यवाही के आदेश दिये हैं। आज डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह लॉकडाउन का जायजा लेने उतरे और डीडी चैक तथा इंदिरा चैक पहुंचे जहां उन्होंने अधिनस्थों से आवश्यक जानकारी ली तथा उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान गाड़ियों की भी चेकिंग की और उन से पूछताछ की तथा जानकारी लेने के बाद वाहन चालकों को भेजा। डीएम और एसएसपी ने बताया कि 52 रास्ते सील कर दिये गये हैं और रामपुर बॉडर को भी सील कर दिया गया है ताकि कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति सीमा में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि जो लोग खेतों, गांव और रेलवे पटरी के सहारे शहर में घुस रहे हैं उन्हें चिन्हित कर 14 दिन के लिए यूआईआरडी में क्वारंटाईन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्षद व ग्राम प्रधान भी इस बात का ध्यान रखें कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 25 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जो भी सोशल डिस्टेन्सी का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डीएम और एसएसपी ने शहर के अन्य इलाकों का भी भ्रमण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।