पैदल यात्रा कर लौट रहे लोगों को वाहनों से गंतव्य की ओर किया रवाना

0

गदरपुर( उद संवाददाता)। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन कोरोनावायरस बीमारी से बचाव के लिए आम जनता को लॉक डाउन के दौरान नियमों का पालन करने के लिए सख्ती से पेश आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के चलते विभिन्न क्षेत्रें से घरों को लौट रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का भी कार्य कर मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के दिशा निर्देशन में थाना गेट के सामने तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 2 दर्जन से अधिक लोगों को सीतापुर बदायूं गाजीपुर पिथौरागढ़ चंपावत एवं अल्मोड़ा के लिए वाहनों में बैठाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा कई कई किलोमीटर तक पैदल सफर कर थाना गेट के सामने पहुंचने वाले लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर उनको खाना आदि भी िखलाया और उनको सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों में भी बैठाया। शनिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा नोएडा हरिद्वार देहरादून एवं नजीबाबाद जैसे शहरों से अपने घरों को लौट रहे सीतापुर निवासी अलीम, रियाजुल, नदीम, इदरीश, अंशु अकरम, इकरार, हारून, मुकीम, बदायूं निवासी प्रमोद, राजू, रामजीत, शिव शंकर, राहुल, जोगिंदर, पिथौरागढ़ निवासी गणेश सिंह, बहेड़ी बरेली निवासी अमीर अहमद, अख्तर हुसैन, सलमान मोहम्मद व इश्तियाक सहित तमाम लोगों को वाहनों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, पुलिस द्वारा जाफरपुर में निर्माणाधीन पावर हाउस में कार्यरत बहादराबाद हरिद्वार निवासी छह श्रमिकों को भी वाहन में बैठाकर घर के लिए रवाना कराया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के चलते कई लोग काम धंधा बंद होने पर अपने घरों को लौट रहे हैं, जिनको रास्ते में खाने-पीने एवं ठहरने आदि की सुविधा प्रदान कराई जा रही है। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा भी राहगीरों की मदद की जा रही है और उनसे सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना जैसी बीमारी से बचने की भी सलाह दी जा रही है। इस दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, सिपाही देवेंद्र राम,नंदन राम,अतुल चैहान, रंजीत सिंह बिष्ट, नवीन नेगी, महिला सिपाही रेखा सती, कृष्णा देवी, आशा कौशल, किरण मेहरा एवं होमगार्ड दीपक शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.