कोरोना से लड़नें को अधिक से अधिक विधायक निधि स्वास्थ्य विभाग को सौंपे उत्तराखंड के विधायकगण
उत्तराखंड के सम्मानित माननीय विधायकगण महोदय को मेरा एक विनम्र सुझाव(कृपया इसे लोकतंत्र के जरूरी मत-मतांतर के दायरे से भी अलग देखे, यह एक मानवीय संकट और जरूरत पर ध्यानाकर्षण है)
आज संपूर्ण मानवजाति एक बड़े खतरे का सामना कर रही है। हर देश कोविड-19 से अपने नागरिको की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर अन्य सभी विकास कार्य, सड़के आदि का कार्य स्थगित कर दिये हैं। इसका कारण यह है कि हमें सबसे अधिक स्वास्थय सुविधाओं पर फोकस करने से ही हम इस लड़ाई से लड़ सकते है। ऐसे में एक वाजिब सवाल उठता है कि आज कोरोना के संक्रमण के खतरे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि यानि कि क्षेत्रीय विधायक के लिये सबसे ज्यादा जरूरी क्या हो सकता है?? बगैर किसी शक के कहा जा सकता है कि वह केन्द्र व राज्य सरकार की मदद से पहले ही स्वयं आगे बढ़ते हुये स्थानीय जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्यवय करते हुये संभावित कोरोना मरीजो के ईलाज के लिये वक्त रहते तैयारियां कर ले। अस्पतालो के अधिग्रहण हेतु सरकार व अस्पतालो में समन्यवय कराने के साथ ही नये आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिये भवनों को चिन्हित कर ले। रूद्रपुर व किच्छा का उदहारण दे ंतो राधास्वामी सत्संग घर, टाटा व अशोका लीलेंड जैसी संस्थाओ व कंपनियों के प्रबंधको को आग्रह कर अतिरिक्त शैडों आदि की व्यवस्था सुचारू कर लें। संभावित रोगियों हेतु नये बिस्तर खरीद ले। हमे रोगियों की पहचान के लिये टेस्ट किटें खरीदनी होंगी। उनका ईलाज करने वाले अपने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारियों सहित पूरी टीम को सुरक्षित रखने को भी प्राथमिकता पर रखना होगा।इस समय सरकारी अस्पतालों में एन-95 मास्क ओर पीपीई किट की बेहद कमी महसूस की जा रही है। इस वक्त इन दोनों की बहुत ज्यादा जरूरत है छ95 मास्क में 3 लेयर प्रोटेक्शन होता है जो विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा अनुमन्य है। पीपीई किट में एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले डिस्पोजेबल कपड़े, जूते, मास्क और दस्ताने का सेट होता हैं । कोरोना के खतरे को देखते हेुए स्थानीय अस्पतालो में बॉडी ओवरऑल सूट की भी बड़ी आवश्यक्ता होगी। महेन्द्रा एंड महेन्र्द्रा कंपनी द्वारा भी बहुत कम कीमत यानि कि 7500 रूप्ये में वैंटीलटर्स बनाने की पहल की है। हमें उनसे संपर्क कर अपने ईंतजामों को समय रहते पुख्ता करना होगा। समय रहते इन सब व्यवस्थाओ को प्रारम्भ करने के लिये सबसे बड़ी आवश्यक्ता धन की होेगी। हमारे उत्तराखंड के समस्त सम्मानित विधायक महोदयों को में अपील करना चाहता हूं कि वह अपनी अधिक से अधिक विधायक निधि की धनराशि तत्काल चिकित्सा विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी को आनलाईन ट्रांसफर कर दें, ताकि जनता को इस महामारी से बचाने के लिये लाकडाउन आदि किये जाने के साथ जमीनी स्तर पर भी इस महामारी के िखलाफ तैयारियों को चाक-चैबंद किया जा सके, अन्यथा एक बार महामारी फैलने पर पीड़ितों की किस्मत मे आसुंओ के अलावा कुछ नहीं बचेगा।सुशील गाबा-सामाजिक कार्यकर्ता,रूद्रपुर