देश में कोरोना से अब तक 18 की मौत

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 724 पहुंच गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा 18 प हुंच गया है। लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत हुई है। यहां तुमकरु में 65 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया है। वह दिल्ली से ट्रेन से वापस लौटा था, अब ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है। इसी के साथ देश में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है। तमिलनाडु में 6 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ राज्य में कुल आंकड़ा 35 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी केस में कमी आई है, लेकिन अगर हालात बिगड़ते हैं तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। अगर रोज 100, 500 या 1000 तक केस बढ़ते हैं तो अलग-अलग तरह से हमने तैयारी की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर के जो भी लोग दिल्ली में फंसे हैं, उनकी जिम्मेदारी भी हमारी ही है ऐसे में कोई भी चिंता ना करे।दिल्ली में जो भी उत्तर प्रदेश के लोग या मजदूर फंसे हैं वो उत्तर प्रदेश भवन पर सीधा संपर्क कर सकते हैं। यहां एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। उधर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टðनम जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति कोरोना पीड़ित के संपर्क में आया था, जिसके बाद उसमें भी पॉजिटिव लक्षण पाए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 12 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना से जूझ रहे आम लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की अपील की। कोरोना से पीड़ित बिहार के पटना में अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड बॉय कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। प्राइवेट अस्पताल में वह एक कोरोना पीड़ित के संपर्क में आ गया था। इसी के साथ बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 हो गई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बुजर्ग की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है। बुजुर्ग डायबिजिट समेत कई बीमारी से पीड़ित था। देश भर में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।केरल में विदेश से लौटे सब-कलेक्टर अनुपम मिश्रा 19 मार्च को विदेश से लौटे थे। उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन में रहने को कहा गय था, लेकिन वो इस बीच कानपुर वापस आ गए हैं। जिला अधिकारी ने अब राज्य सरकार को उनके िखलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.