शुक्ला ने बनाया चीला, ठुकराल ने बनाई चाय, बेहड़ ने खेला कैरम
किच्छा(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए गत दिवस पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश की जनता ने जनता कफ्र्यू को अपना समर्थन दिया था जिसके तहत क्या खास और क्या आम हर व्यक्ति अपने घर में कैद था ऐसे में हर किसी ने परिवार के साथ समय बिताया। ज्यादातर लोग टीवी और सोशल मीडिया पर चिपके रहे। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने घर पर खाना बनाकर पत्नी का हाथ बंटाया। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला भी घर में अपने परिवार के साथ रहे और जनता कफ्र्यू का पालन किया और दूरभाष पर लोगों को भी जनता कफ्र्यू का पालन करने का आवाहन किया। घर पर रहने के दौरान विधायक शुक्ला ने बच्चों को अपने हाथ से चीला बनाकर खिलाया। वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिन में कई बार अपने हाथ से चाय बनाई। उन्होंने घर पर अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ समय बिताया और बच्चों के साथ मस्ती भी की। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जनता कफ्र्यू के दौरान घर मे रहते हुए अपनी पोती और पोते के साथ कैरमबोर्ड खेला तथा पूरा समय घर पर ही बिताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए उचित है कि समाजिक दूरियां बनाई जाये तथा अधिक से अधिक समय घर पर बिताया जाये। क्योंकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बचाव की सबसे बड़ा उपाय है। उन्होने पूरा दिन घर में व्यतीत करते हुए बच्चों के साथ कैरमबोर्ड खेला। वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने पूरा दिन घर पर ही बिताया इस दौरान श्रीमती शर्मा ने जहां पूरे घर को सेनीटाइज किया वहीं उन्होंने घर में कार्यरत मेड को काम पर आने से मना कर घर के सभी कार्य स्वयं ही किए वहीं कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने भी घर पर रहकर गमलों में लगे पौधों की साफ सफाई की वहीं उन्होंने अपने 95 वर्षीय बुजुर्ग पिता की भरपूर देखभाल की और अपने पिताजी की दाढ़ी भी स्वयं अपने हाथों से बनाई। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा वह राजनीति और सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण घर पर ज्यादा समय नहीं रह पाती थी लेकिन घर पर रहकर और घरेलू कार्य करके उन्हें अच्छा लगा।