कल 1 बजे तक सब्जी और राशन मिलेगा, परसों से सिर्फ खुलेंगे मेडिकल स्टोर
25 मार्च से जिले में नहीं दी जायेगी कोई ढीलः डीएम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस को लेकर आज कलेक्ट्रेट में एक बैठक आहूत की गयी। जहां डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने कहा कि 25 मार्च से पूरे जनपद को लॉक कर दिया जायेगा। जिले को 84 सैक्टरों में बांटा गया जिसमें 5 जोन, 2 सुपर जोन बनाई गयी है। जनपद में पुलिस के अलावा पांच प्लाटून पीएसी भी तैनात रहेगी जो लगातार पैट्रोलिंग करेगी। डीएम और एसएसपी ने कहा कि आज और कल प्रात 10 बजे से लेेकर दोपहर 1 बजेे तक आवश्यक सामान खरीदने की छूट दी जायेगी ताकि सभी लोग अपने घरों में आवश्यक सामान रख लें इसके बाद 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे जनपद को लॉक कर दिया जायेगा। मेडिकल स्टोर के अलावा और कोई भी तथा किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में आने के लिए 63 मार्ग चिहिन्त किए गये हैैं जिनमें 54 मार्ग बंद कर दिये गये हैं सिर्फ 9 मार्ग खुले रहेंगे। जो भी व्यक्ति बाहरी इलाकों से आयेगा उन्हें चिन्हित किया जायेगा और कड़ी पूछताछ के बाद ही उसे जाने दिया जायेगा। प्रयास रहेगा कि बाहरी लोगों को उत्तराखण्ड में आने नहीं दिया जायेगा। 25 मार्च सेे छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे। जहां तक किसी भी स्थान पर चाहे वह धार्मिक स्थल हो पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने नहीं दिया जायेगा।। डीएम और एसएसपी ने कहा कि अब तक जनपद में कोई भी कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति नहीं पाया गया है। डीएम और एसएसपी ने कहा कि बेहद जरूरी काम होने पर अपने निजी वाहन से जायें। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार तय मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेंचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राशन का सामान दुकान स्वामी को फोन कर नोट करा दें और दुकान स्वामी होम डिलीवरी की व्यवस्था रखें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कल दोपहर 1 बजे के बाद से पूरे जनपद को लॉकडाउन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का सभी पालन करें। वहीं एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जायेगी। इस दौरान सीडीओ मयूर दीक्षित, एडीएम जगदीश काण्डपाल, एसडीएम पंकज उपाध्याय मौजूद थे।