मजदूरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, पैसे के साथ मुफ्त में मिलेगा अनाज
लखनऊ (उद ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सीएम योगी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20।37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतें पूरा करने के लिए यूपी सरकार 1000 रुपये प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। इसमें पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों तरह के मजदूर शामिल होंगे। योगी सरकार इसके अलावा सभी पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण भत्ता देगी। सीएम योगी ने मनरेगा मजदूरी को तुरंत भुगतान का ऐलान किया है। 1000 रुपये की यह सहायता राशि सीधे मजदूरों के बैंक खाते में डाली जाएगी। सीएम ने कहा है कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम योगी ने ऐलान किया कि 1-65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा। बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल को मुफ्त मिलेगा। पीडीएस दुकानों के जरिए लोगा मु्फ्त अनाज ले सकेंगे। अप्रैल और मई महीने की पेंशन अप्रैल में ही दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भरोसा दियाया है कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास हर जरूरी सामान उपलब्ध है। सीएम ने लोगों से सामानों की जमाखोरी नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास पर्याप्त मात्र दवाएं और खाद्यान उपलब्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोगों से श्जनता कफ्र्यू का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ और नोएडा में रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।