ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने से इंजीनियर सहित तीन की मौत
चमोली(उद सहयोगी)। बदरीनाथ हाईवे पर मार्ग चैड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मलबे से निकाल लिया है। चारधाम परियोजना के तहत हो रहे सड़क चैड़ीकरण कार्य के दौरान चमोली चाड़ा में बदरीनाथ हाईवे पर भारी भरकम पहाड़ी पोकलैंड मशीन के ऊपर गिर गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बता दें कि इन दिनों चारधाम परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे के चैड़ीकरण का कार्य दिन-रात किया जा रहा है। चमोली कस्बे के निकट चाड़ा तोक में तड़के पांच बजे भी कार्य किया जा रहा था। कार्य के दौरान भारी भरकम पहाड़ी पोकलैंड मशीन के ऊपर से गिर गई। घटना के वक्त यहां पर तीन लोग कार्य कर रहे थे। तीनों चट्टðान के नीचे दब गए। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य प्रारंभ किया। अन्य मशीनों के जरिये यहां पर से मलबा और बोल्डर हटाए गए। तब तक तीनों लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में हिमांशु सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी रांगतोली चमोली, पंकज सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी पदमला, देवाल चमोली तथा राकेश कुमार पुत्र हंशो निवासी थाना किहाड़ पोस्ट आफिस चिकरू चंबा हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। चमोली के कोत वाली प्रभारी महेश लखेड़ा ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पतालमें पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।