ओबीसी श्रेणी के चिकित्साकर्मियों का प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन से जुड़े जिला चिकित्सालय के तमाम चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने आज भी दो घंटे का सांकेतिक बहिष्कार कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग को लेकर चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राज्य में पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश दिये गये हैं लेेकिन राज्य सरकार द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जा रही है जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे है। जिला उपाध्यक्षा दीपा जोशी एवं नगर अध्यक्ष बीएन बेलवाल ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश केे ओबीसी इम्पलाइज न्यायोचित मांग को लेकर आंदोलित हैं लेकिन सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के स्थान पर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मांगों के समर्थन के लिए उन्होंने विधायक राजकुमार ठुकराल एवं राजेश शुक्ला को भी ज्ञापन दिये हैं जिन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी न्यायोचित मांग पूरी नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जेएस रौतेला, जामवंती राय,रिचा निष्ठा, जानकी खड़ायत, रेनू, हेमा, मिंती गाइन, रविन्द्र शर्मा, नवल किशोर, कैलाश जोशी, लक्ष्मण नगदली, शिव प्रताप, चंदन सिंह, डीएस शर्मा, पूर्णिमा वर्मा, रोहित सक्सेना, तनुजा किरौला, विरमा देवी, संतोष द्विवेदी, केएस नेगी, योगेंद्र द्विवेदी सहित तमाम चिकित्साकर्मी मौजूद थे। वहीं जिला चिकित्सालय के लैब टैक्नीशियन महेंद्र चैधरी व पुनीत माथुर ने कालाफीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।