चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

चोरी के सामान सहित चार गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिनों रूद्रपुर में अलग अलग स्थाानों पर हुई चोरियों का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस चोरी के आरोपियों से पूछताछ में जुट गयी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि गत दिनों गुरूनानक इंटर कालेज के समीप सचदेवा पुस्तक भंडार ट्रांजिट केैंप क्षेत्र में आवास विकास की एक डेयरी और श्याम टाकीज रोड से एक इलेक्ट्रानिक दुकान तथा मल्सा मोड़ पर एक दुकान तथा खेड़ा से एक ज्वैलरी की दुकान से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए हजारों की नकदी और सामान उड़ा लिया था जिसके खुलासे को लेकर सीओा अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने शहर के संदिग्धों, कबाड़ियों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग चोरी का सामान काले रंग की बाइक पर बरेली बेचने जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभ्ज्ञियान शुरू कर दिया। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने काले रंग की पल्सर पर तीन लोग आते दिखायी दिये। पुलिस को देख वह भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उनकी बाइक गिर गयी। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने नाम पता हजियापुर बारादरी बरेली निवासी दानिश पुत्र नत्थू, नन्नाा उर्फ नौशाद पुत्र जाफर, थाना देवरनिया बरेली निवासी मो- हनीफ पुत्र नजीर अहमद बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर कर्ज हो गया था जिस पर उन्होंनें अपने एक अन्य साथी हजियापुर बारादरी बरेली निवासी नदीम पुत्र रशीद के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया जहां उन्होंने आवास विकास, सचदेवा पुस्तक भंडार व तुलसी द्वार से मल्सी जाने वाली सड़क की दुकान के ताले तोड़े जहां से नकदी व अन्य सामान उड़ा लिया। लैपटाप आदि वह बरेली बेचने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह बाइक उन्होंने बरेली के प्रेमनगर से उड़ायी थी और बरेली के ही इज्जतनगर क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की थी साथ्ज्ञ ही इलेक्ट्रानिक की दुकान से भी एलसीडी नकदी उड़ायी थी। आरोपियों ने बताया कि लोहे की राड से दुकानों के ताले तोड़ते थे। पुलिस ने लोहे की राड, चोरी किये गये एक-दो रूपए के सिक्के के डिब्बे, बैटरियां, इंवर्टर, मोबाइल, हनीफ कबाड़ी की दुकान से बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों से दो लैपटाप, दो बैटरी, एक इंवर्टर, 5 मोबाइल व एक बाइक बरामद की। वहीं दूसरी तरफ खेड़ा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाली तो एक महिला और एक पुरूष संदिग्ध अवस्था में दिखायी दिये जिस पर पुलिस ने खेड़ा निवासी यूसुफ अली उर्फ चांद पुत्र अब्दुल को खेेड़ा पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे सेे सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की करधनी, एक छोटी करधनी, एक जोड़ी पायल, दो चांदी के कड़े, एक जोड़ी झुमके, एक बक्सा, एक बैग और एक पेनड्राइव बरामद किया। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसआई विपिन चंद जोशी, सुधाकर जोशी, केजी मठपाल, एएसआई चंद्रप्रकाश बवाड़ी, कां- कुलदीप सिंह, विमल, शंकर आर्य, कुलदीप शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.