झमाझम बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने जहां लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी वहीं होली के रंग में भी भंग पड़ गया। जरूरी काम और खरीदारी को बाजार आने वाले लोग भी इस कारण बाजार में नहीं आ सके, जिस कारण बाजार में होली के दिनों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं होली त्योहार पर बिक्री की आस लगाए बैठे कई दुकानदार मायूस दिखे। सीजनल कार्य करने वाले व्यापारियों को अपनी रकम डूबती हुई दिख रही है। व्यापारियों का कहना है कि यदि मौसम का यही रवैया रहा तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। बारिश ने होली के कार्यक्रमों पर भी ब्रेक लगा दिया है। कई लोगों ने तो अपने कार्यक्रम स्थगित भी कर दिए हैं। भारी बारिश के कारण जहां कालेज जाने वाले बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा वहीं बोर्ड परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थी भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्हें बारिश में भीगना पड़ा और मुसीबत उठानी पड़ी। उनके जरूरी कागजात भी भीग गए। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रें में पानी भराव हो गया और फल, सब्जी व अन्य सामान के ठेले वाले इंद्रदेव को कोसते रहे। बाजार में सन्नाटे के चलते आटो, रिक्शा सहित व्यापारी वर्ग खासा प्रभावित रहा। समाचार लिखे जाने तक झमाझम बारिश जारी है। रूद्रपुर-सुबह से रूक रूककर हो रही बारिश के चलते लोगों को आज भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते जगह जगह जलभराव हो गया। बारिश के साथ तेज हवायें चलने से लोगों को खासी दिक्कतें हुयी। लोगों ने एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने शुरु कर दिये है क्योंकि बीच में धूप से हल्की गरमाहट मौसम में आ गई थी लेकिन मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर से ठंड लौट आई है। काशीपुर- मौसम के अचानक बदले मिजाज को देखकर यहां एक बार फिर लोग अचंभे में है। गत देर सायं से अचानक आसमान में बादलों का जो उमड़ घुमड़ शुरू हुआ उसने देर रात तक विकराल रूप ले लिया। तेज गड़गड़ाहट के बीच सर्द हवाओं के साथ रात से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने एक बार फिर से यहां ठंड की तल्खी बढ़ा दी। वहीं शहर में तमाम स्थानों पर जल जमाव होने के कारण स्थिति नारकीय हो गई है। निगम प्रशासन के सभी दावे फिर हवाई साबित हुए बार फिर हवाई साबित हुए। गत सायं से यहां चालक मौसम के करवट बदलने की वजह से सर्द हवाओं के साथ आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात का जो क्रम शुरू हुआ वह रुक रुक कर लगातार जारी है। बेमौसम बरसात के कारण नगर के आबादी वाले मोहल्लों समेत मुख्य बाजार तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर तमाम जगह जलजमाव की स्थिति व्याप्त हो गई है। वाहन चालको तथा राहगीरों को कीचड़ युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारण दर्जनों स्थानों पर जमा कूड़े के ढेर से ढेर से बरसात के कारण सड़ांध आने लगी है। सर्वाधिक फजीहत काली बस्ती थाना साबिक कटोराताल काजीबाग वैशाली कॉलोनी अल्ली खां आदि मोहल्लों की है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निगम प्रशासन दायित्वों के नाम पर औपचारिकता भी नहीं कर पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.