हाईकोर्ट के नवनियुक्त जस्टिस मलिमथ को दिलाई शपथ 

0

नैनीताल(उद संवाददाता)। हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने कोर्ट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस मलिमथ वरिष्ठता में अब चीफ जस्टिस के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अब तक जस्टिस सुधांशु धुलिया चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ थे। साढ़े नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल द्वारा राष्ट्रपति का नियुक्ति पत्र, विधि एवं न्याय मंत्रलय की अधिसूचना व राज्यपाल द्वारा मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने के लिए अधिकृत करने संबंधी अधिकार पत्र पढ़ा। शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट सभागार में न्यायमूर्ति मलिमथ ने साथी न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं समेत अन्य से मुलाकात की। इस अवसर पर जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस मनोज कुमार तिवारी, जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस एनएस धानिक, जस्टिस रमेश खुल्बे, जस्टिस आलोक कुमार वर्मा, जस्टिस रविंद्र मैठाणी, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता परेश त्रिपाठी, रजिस्ट्रार अनुज संगल, मनोज गर्ब्याल, हाई कोर्ट बार एसोशिएशन अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, महासचिव जयवर्धन कांडपाल, डीके शर्मा, विजय भट्टð, एमसी पांडेय, कमलेश तिवारी समेत  अधिवक्ता, जस्टिस मलिमथ की धर्मपत्नी स्वरूपा, बेटी सम्ब्रह्मा, बेटे वैभव के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे। जस्टिस मलिमथ के शपथ लेने के बाद पहली बार हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के सभी 11 पद भर गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.