सदन में माला पहनकर आने पर उठाया सवाल
गैरसैंण (उद सहयोगी)। सदन में आज विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की कमी को लेकर घेरा तो वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और एक विधायक का सदन में माला पहनकर आना गलत है। किसी भी सदस्य का सदन में माला या बैच पहनकर आना संसदीय परम्पराओं के विपरीत है। वहीं इस पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने जवाब देते हुए कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन कालीन राजधानी घोषित करने का फैसला विपक्ष को पच नहीं रहा है इसलिए इस तरह के सवाल विपक्ष उठा रहा है। कहा कि सदन के अंदर मेज थपथपाना , बेल में आना भी विपक्ष को नियम के विपरीत है लेकिन विपक्ष के साथी ऐसा कर रहे हैं वहीं इस सवाल-जवाब पर विधान सभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सवाल को सुरक्षित रखा। विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद विपक्ष शांत हुआ।