स्कूल बस में आग, हड़कम्प

0

गदरपुर(उद संवादाता)। स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद घर के बाहर खड़ी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया । बस स्वामी ने शरारती तत्वों पर बस में आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मसीत निवासी महफूज अली बस संख्या यूपी 14 ए टी-0591 को गदरपुर के एक स्कूल से बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाया हुआ है। शनिवार की दोपहर करीब 1ः30 बजे महफूज अली बच्चों को स्कूल से लाने के बाद बस को अपने घर के सामने खड़ा करके रिश्तेदारी में चले गए। इस बीच अज्ञात कारणों से बस में अचानक आग लग गई जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आपकी विक्रांता को देखकर उन्होंने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर राख हो गई थी। सूचना मिलने पर सरोवर नगर के ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार एवं मसीत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान हुसैन सहित पुलिस चैकी सकेनिया से उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। बस में आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बस स्वामी महफूज अली ने किसी शरारती तत्व पर बस में आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.