सीएए को लेकर लोक सभा में विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली (उद ब्यूरो)। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र तब बचेगा जब सदन में चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई। ओवैसी ने कहा, हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं। ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई। बेटियों को मार रहे हैं। शरम नहीं है इनको। बच्चों को मार रहे हैं। गोलियां मार रहे हैं। राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान पर निशाना साधते हुए हंगामा किया। विपक्षियों ने नारे लगाए, गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। दरअसल लोकसभा में विपक्ष ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र तब बचेगा जब सदन में चर्चा होगी।