तेंदुए की दस्तक से अधिकारी चौकन्ने
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विकास भवन परिसर में दो दिन पूर्व तेंदुआ नजर आया था। जिसको लेकर वन विभाग की टीम दो दिन से उसकी तलाश मेें जुटी हुई है लेकिन उन्हें तेदुआ नहीं मिला। कल शाम फिर विकास भवन परिसर के आसपास तेंदुआ देखा गया। तेंदुए की दस्तक से सभी अधिकारी चौकन्ने हो गये और वहां तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। आज जेसीबी मशीन के जरिये परिसर क्षेत्र में तमाम झाड़ियां साफ कर दी गई वहीं विकास भवन कोषागार और जिलाधिकारी आवास के समीप जितनी भी झाड़ियां थी उनमें आग लगा दी गई है। पिछले दो दिन से लगातार तेंदुए की दस्तक से अधिकारियों की नींद भी उड़ गई है। फिलहाल एडीएम जगदीश कांडपाल, एसडीओ उमेश तिवारी डिप्टी रेंजर प्रमोद त्रिपाठी, वन दरोगा मदन मोहन सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।