प्रदेश सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावीःबेहड़ 

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी हो चुकी है और जनप्रतिनिधि संवेदनहीन हो चुके हैं। भाजपा सरकार में आलम यह है कि अफसर मनमाने ढंग से सरकार और प्रशासन चला रहे हैं और प्रदेश की जनता को उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य ठप्प पड़ चुके हैं प्रदेश निरंतर पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों के न पहुंचने से भाजपा के एक विधायक को  कैम्प छोड़कर जाना पड़ा।  श्री बेहड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भी अफसरशाही को हावी नहीं होने दिया। अधिकारियों  का सम्मान तब भी किया और आज भी करते हैं लेकिन जनसमस्याओं को लेकर किसी भी अधिकारी के आगे कभी घुटने नहीं टेके।  आज प्रदेश में अफसर जनता के सेवक नहीं बल्कि मालिक बन बैठे हैं।  उन्होंने कहा कि शहर में सड़कें टूटी हैं, सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है, गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं, दुकानदारों और व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है, मगर भाजपा के जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में जब स्व नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी तब जिले में विकास प्राधिकरण का गठन हो रहा था जिसका उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में विरोध किया था उसके बाद इसको लागू नहीं होने दिया था।  आज जिले में विकास प्राधिकरण जनता पर बोझ बन गया है।  नोटिस भेज कर जनता से अवैध वसूली की जा रही है। पूरे जिले में भाजपा के किसी  भी जन प्रतिनिधि ने प्राधिकरण के िखलाफ आवाज तक नही उठायी।  उन्होंने कहा कि  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को इनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.