पुलिस के खिलाफ सड़़कों पर उतरा सिख समाज

0

रूद्रपुर। श्री हेमकुंड साहिब यात्र के दौरान सिख श्रद्धालुओं के वाहनों से चमोली क्षेत्र में पुलिस कर्मी द्वारा निशान साहिब उतारे जाने की घटना के खिलाफ आज सैकड़ों की संख्या में सिख समाज सड़कों पर उतर आया। गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट से निशान साहिब के साथ सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। इसे पूर्व समाज के सैकड़ों लोग गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा गोल मार्केट में एकत्र हुए जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत 18 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें जनपद चमोली के पुलिस कर्मी द्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्र को जा रहे सिख श्रद्धालुओं के वाहनों से निशान साहिब उतारते हुए दिखाया गया। वीडियो देखकर सिख समाज आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। ताकि भविष्य में सिख श्रद्धालुओं के साथ पुनः ऐसी घटनायें घटित न हो। वक्ताओं ने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवही नहीं की गई तो सिख समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य
होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों की होगी। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। जिसके बाद सैकड़ों लोग हाथों में निशान साहिब लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए। जुलूस मुख्य बाजार के अनेक मार्गो से गुजरता हुआ अंबेडकर चौक स्थित महाराजा रंजीत सिंह पार्क पहुंचा। गुरूद्वारा सिख सेंट्रल कमेटी द्वारा इस संदर्भ में जिलाधिकारी के माथ्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस मौके पर लखविंदर सिंह बेदी, प्रीतम सिंह चावला, रछपाल सिंह, सतमान सिंह, जोगेंदर सिंह, बलवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सूबा सिंह, जगीर सिंह, साहब सिंह, गुरमेल सिंह, गुरमीत सिंह, करतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, अमरीक सिंह, कुलविंदर सिंह,परविंदर सिंह, रंजीत सिंह,मंजीत सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, जसप्रीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.