अवैध वसूली के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सितारगंज। (उद सम्वाददाता) टैम्पू यूनियन के लोगो ने पालिका ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के ठेकेदार पर टैम्पो चालको से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन भी किया। बुधवार को टेम्पो यूनियन के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र हुये। वहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुये एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सितारगंज से सिडकुल रोड के वह लोग टेंपो चालक हैं। नगर पालिका परिषद सितारगंज के एक ठेकेदार द्वारा प्रत्येक टेंपो चालक से 14 सौ रुपये प्रति वर्ष की अवैध वसूली की जा रही है। कहा कि प्रतिवर्ष 14 सौ रूपये नहीं दिए गये तो वह नोटिस देने की धमकी दे रहा है। कहा कि वह गरीब मजदूर परिवारो के लोग हैं। जो कि टेंपो चला कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुये अवैध वसूली रोकने की मांग की है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में टेंपो यूनियन के अध्यक्ष फरजंद अली, तेज सिंह नेगी, आरिफ, अकील अहमद, रोशनलाल, कमरुद्दीन, हनीफ, उस्मान, फरियाद, रफीक, गुîóू जायसवाल, आरिफ, हसनैन, कार्तिक, मोहम्मद यूसुफ आदि लोग रहे।