जनता से सामंजस्य बनाकर काम करे पुलिसःडीआईजी
काशीपुर। थाना दिवस में पहुंचे डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि पुलिस यदि आम लोगों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करे तो निश्चित रूप से अपराध तथा अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। उन्होंने सारथी बने लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि नशेड़ियों को चिन्हित किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा राज्य की सीमा के बाहर से आए मजदूर होटल ढाबों में काम करने वाले नौकरों के अलावा किराए की जिंदगी बसर कर रहे परिवारों का सत्यापन कराया जाए। महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था पर भी डीआईजी गंभीर नजर आए। उन्होंने कहा कि कोतवाली आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। पुलिसकर्मियों को ताकीद करते हुए कहा कि डड्ढूटी में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना दिवस के दौरान कोतवाल चंद्रमोहन सिंह,एसएसआई विनोद जोशी,एसआई रूबी मौर्या, एसआई मदन बिष्ट,रविंद्र सिंह बिष्ट समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
आयोजन स्थल पर कुर्सियां रहीं खाली
काशीपुर। थाना दिवस के आयोजन को लेकर शहर में 1 दिन पूर्व मुनादी कराने के बावजूद निर्धारित समय पर कोई नहीं आया। आयोजन स्थल पर खाली पड़ी कुर्सियां देख डीआईजी खुद भी हैरान रह गए। शहर की कुछ ज्वलंत समस्याओं के बारे में उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की। प्रातः 10 बजे का समय डीआईजी के कार्यक्रम के लिए नियत किया गया था लेकिन निर्धारित समय के 2 घंटे बाद यानी 12बजे तक आयोजन स्थल पर कुर्सियां पूरी तरह खाली रही।