एलईडी लाईटों में घोटाले को लेकर फूंका मेयर का पुतला

कमीशन न मिलने से बैखला रहे कांग्रेसी पार्षदःमेयर

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कांग्रेसियों ने वार्ड 20 भूतबंगला में पार्षद मो- जाहिद के नेतृत्व में मेयर रामपाल का पुतला फूंका। पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरेशी ने कहा कि मेयर द्वारा एलईडी लाइटोंमें हुए घोटाले की जांच होनी चाहिए तथा हर वार्ड में रूके हुए कार्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेयर अपने चहेतों को अपनी मर्जी से काम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में ंमेयर के पुतले फूंके जायेंगे क्योंकि मेयर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जो ेप्रस्ताव पार्षदों द्वारा दिये जाते हैं उनके आधार पर कार्य होना चाहिए। पुतला फूंकने वालोें में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, महामंत्री राजीव कामरा, पार्षद मोहन खेड़ा, परवेज कुरैशी, मोहन भारद्वाज, रमेश कालरा, नवकुमार साना, सुनील जड़वानी, हरीश कुकरेजा, मनोज, दिनेश कुमार, संजू दिवाकर, सुहेल शाहनवाज, जरीफ रवि कुमार रोशन खान, सचिन मुंजाल, कैलाश  राठौर, रोशन, मुकेश, चन्द्रसेन गुप्ता, शावेज,आरिफ, जुनैद, सुहेल, मोहित, यूसुफ, कालीचरन आदि शामिल थे। इधर मेयर रामपाल का कहना है कि नगर निगम पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहा है। एलईडी लाईटों की खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। कांग्रेसेी पार्षदों  को कमीशन नही मिली तो वह बौखला रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.