सत्र शुरु होते ही विपक्ष ने काटा हंगामा

विपक्ष ने कर्मचारी पेंशन का मुद्दा उठाया, वेल में की नारेबाजी

0

देहरादून। देहरादून में आज विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित हुआ। इस सत्र में एससी-एसटी के 10 साल अवधि को आगे बढाते हुए आरक्षण के प्रस्ताव को पास किया जाएगा। केंद्र ने एससी -एस टी आरक्षण को 10 साल के लिये पास किया था। सत्र के शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा भी देखने को मिला। एक दिवसीय सत्र में विपक्ष द्वारा राज्य के कर्मचारी पेंशन का भी मुद्दा उठाया गया। विपक्ष ने इस मामले को 310 के तहत सदन में सुनने की अपील की। सत्र के दौरान विपक्ष सदस्य वेल तक पहुंच गये और हंगामा करने लगे।ं भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने भीमताल डैम की जर्जन हो रही हालत का भी महत्वपूर्ण सवाल उठाया गया। ंउन्होंने कहा कि डेम से पानी का रिसाव हो रहा है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत नही कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती हैं इस सवाल के जवाब में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि डेम का आईआईटी रुड़की के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। कांग्रेस विधायक करन माहरा ने भी उक्त डेम से सम्बन्धित प्रश्न पूछा गया। जिसके जवाब में सिंचाई मंत्री ने बताया कि भीमताल डेम को बने हुए तकरीबन 100 साल से ज्यादा हो गया है। डेम में दरारें आ गई है। उक्त स्थान भूकम्प क्षेत्र होने की वजह से भी वहां खतरा बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.