छत से गिर कर कमांडो की मौत
दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश के लिए एक बुरी खबर है। जी हां देश ने एक जांबाज कमांडो को खो दिया। इस घटना से मानेसर स्थित एनएसजी ट्रेनिग सेंटर शोक की लहर दौड़ गई। जवान का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मानेसर स्थित एनएसजी ट्रेनिग सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान फिसल कर छत से गिरने से एक 26 वर्षीय कमांडो रूपेश चैधरी की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम का बताया जा रहा है। वहीं एनएसजी की ओर से सूचना मिलने के बाद मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमांडो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के गांव बारामई सादावास निवासी थे।जो की मानसेर स्थित एनएसजी ट्रेनिग सेंटर में कमांडो ट्रेनिंग ले रहे थे। शाम को प्रशिक्षण के दौरान छत पर चढ़ने और एक छत से दूसरी छत पर पहुंचने का अभ्यास कराया जा रहा था। ट्रेनिंग के दौरान छत पर एक टॉवर से दूसरे टॉवर पर जाते समय रूपेश का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए, जिससे सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी। घायल रूपेश को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।