मानव सेवा समिति ने फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला
लालकुआं (उद संवाददाता)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हमले का चैतरफा विरोध हो रहा है। मानव सेवा समिति के बैनर तले नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब में हमले की कड़ी निंदा की तथा विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी कर कोतवाली चैराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। समिति के अध्यक्ष फिरोज खान ने ननकाना साहिब पर हमले को पाकिस्तान की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान समय रहते अपनी हरकतों से बाज आए अन्यथा उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा पाकिस्तान में अल्प संख्यकों का उत्पीड़न निंदनीय है। यदि समय रहते पाकिस्तान ने अपनी नीतियों को नहीं बदला तो वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो निशान मिट जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने ननकाना साहिब पर हमले को पाकिस्तान की गंदी मानसिकता बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा अल्पसंख्यकों समुदाय के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चैहान ने सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल ननकाना साहिब पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू ,सिखों समेत तमाम अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार बर्दाश्त से बाहर होते जा रहे हैं। पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने ननकाना साहिब पर हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत से समस्त सिख समुदाय आहत है। उन्होंने पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा एवं आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन व पुतला फूंकने वालों में समिति अध्यक्ष फिरोज खान, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चैहान ,उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह,जिला महामंत्री राजकुमार सेतिया,सभासद दीपक बत्र, सभासद योगेश उपाध्याय, बॉबी संभल, महारत्न कुमार, कफिल अहमद, रवि अनेजा, भुवन पाण्डे, सुनील राजभर,राहुल मित्तल,पप्पू खान ,राज कुमार ,गामा गुज्जर, गोपाल बत्र, रोहित पांडे, कुंदन सुप्याल, प्रिंस,आरिफ हुसैन, विक्की, अभिषेक चैहान, मो- शानू, जाहिद अली,जहीर खान, अनस फहार, मोहम्मद हफीज,तौफीक उमर ,हाजी उस्मान,राहुल मित्तल, शफी अहमद, प्रकाश कुमार, इरफान खान, गगन ,नानू भाटिया ,बिनोद पाण्डे सहित मौजूद थे।